WTC फाइनल खेलने के लिए भारत को चाहिए 7 जीत:10 टेस्ट बाकी, इनमें 5 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ; न्यूजीलैंड भी देगा चुनौती
WTC फाइनल खेलने के लिए भारत को चाहिए 7 जीत:10 टेस्ट बाकी, इनमें 5 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ; न्यूजीलैंड भी देगा चुनौती
श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया 18 सितंबर तक कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेगी। 19 सितंबर से फिर भारत को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी तक लगातार क्रिकेट खेलना है। इसके बाद IPL और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जाएगा।
भारत फिलहाल WTC फाइनल में पहुंचने का सबसे बड़ा दावेदार है। लेकिन उसके लिए टीम को अगले 10 में से 7 टेस्ट जीतने पड़ सकते हैं। इनमें भी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें भारत की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। इन्हीं 2 टीमों के खिलाफ भारत ने WTC के पिछले 2 फाइनल गंवाए थे।